श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण हेतु बैठक आयोजित

अमृतसर : अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति की ओर से श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण को लेकर एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अरूण भगत की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशेष रूप से अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा पहुंचे। बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरूण भगत ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर शीघ्र बनाने के लिए अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति श्री राम जन्मभूमि न्यास समिति का पूरी तरह से समर्थन करती है। 16 दिसंबर को ट्रिलियम माल के समीप दशहरा ग्राउंड में करवाई जा रही विराट धर्म सभा में अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ता हिन्दु शक्ति का प्रदर्शन करेंगे ताकि केन्द्र में बैठी सरकार श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए जल्द से जल्द कानून पारित करके मन्दिर बनवाए।

उन्होने कहा कि श्री राम मन्दिर का मुद्दा करोड़ो हिन्दुओं की आस्था का मुद्दा है और श्री राम भगवान एक टैंट के नीचे रहे यह हिन्दु अब बर्दाशत नहीं करेंगे और हिन्दुओं के अराध्य भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर बना कर ही दम लेंगे। 16 दिसंबर को होने वाली विराट धर्म सभा के लिए जनता को जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति की ओर से शुक्रवार सांय 5 बजे छेर्हाटा चौंक से बाईक रैली निकाली जाएगी, जिसमें भगवां ध्वज़ लिए सैंकड़ो कार्यकर्ता श्री राम नाम का जयघोष करेंगे। इस अवसर पर जिला चेयरमैन कृष्ण लाल शर्मा ने समस्त हिन्दु संगठनों और हिन्दु समाज से जुड़े लोगों से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि वह 16 दिसंबर को विराट धर्म सभा में बढ़चढ़ कर शामिल हों। उन्होने केन्द्र में बैठी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस लोकसभा सत्र में अध्यादेश जारी करें ताकि अयोध्या में राम लला के मंदिर का भव्य निर्माण हो सके। इस अवसर पर अखिल भारतीय हिन्दु सुरक्षा समिति के जिला प्रभारी अनिल कुमार, जिला अध्यक्ष यूथ रवि बब्बर, वार्ड अध्यक्ष वजेन्द्र सिंह, अनिल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप सिंह, कमल शर्मा व अन्य  उपस्थित थे। 

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *