जालन्धर : जल सप्लाई और सैनिटेशन विभाग की तरफ से पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्ति करण के विषय पर वर्कशाप करवाई गई। वर्कशाप के दौरान मैगसीपा से हरजीत सिंह ने जल सप्लाई क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि जल सप्लाई क्षेत्र में महिलाएं बड़ा रोल अदा कर सकतीं हैं क्योंकि मुख्य तौर पर वह घरों में पानी का प्रयोग करती हैं जिस कारण वह पानी की संभाल में बड़ा योगदान दे सकतीं हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले पानी की सप्लाई के लिए विभाग की तरफ से अनेकों योजनाएं चल रही हैं जिस कारण महिलाओं को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होने कहा कि जल सप्लाई के प्रोजै1ट से जहाँ पानी के सही प्रयोग के बारे में जागरूकता बढ़ रही है वहीं ग्रामीण स्तर की सैनिटेशन समितियों की सक्रिय भूमिका भी प्रसंशायोग है। इस अवसर पर पिम्स और सहायक प्रोफ़ैसर हरशदीप जोशी ने प्रदूषित पानी के बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी दी। सामाजिक विकास मैनेजर हर्ष गोयल ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले पानी की स्पलाई के बारे में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यकारी इंजीनियर विजय कुमार ने जहाँ वर्कशाप का उद्घाटन किया वही एस.डी.ओ. गगनदीप सिंह की तरफ से वर्कशाप में आने वालों का धन्यवाद किया।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …