काऊंटर इंटैलिजेंस ने अंर्तराजी तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश

मध्यप्रदेश से पंजाब लाई गई भुक्की समेत 3 तस्कर काबू

जालन्धर : काऊंटर इंटैलिजेंस विंग ने एक अंर्तराजी गिरोह का पर्दाफाश करके 3  तस्करों को 3.5  क्विंटल भुक्की समेत गिरफ्तार  किया गया है। यह भुक्की फिल्लौर के नजदीक एक प्याज़ के भरे ट्रक में से प्राप्त की गई है। विंग ने 3 तस्करों को भी काबू किया गया है जिसकी पहचान निशान सिंह (40) उर्फ शाना निवासी धुरी संगरूर, रघुबीर सिंह (40) और हरदीप सिंह (47) निवासी जिला मोगा के तौर पर हुई है। इस अवसर पर जसविन्दर सिंह उर्फ काका गिल जिला मोगा अवसर का लाभ उठा कर फऱार हो गया।

ए.आई.जी. काउन्टर इंटेलिजेंस श्री एच.पी.एस. खख ने कहा कि विंग की तरफ से तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी और आज विंग को यह सूचना मिली थी कि ट्रक नंबर पी.बी. 29 ए.जैड -7767  के द्वारा मध्य प्रदेश से भुक्की की तस्करी की जा रही है, जिसका मुख्य  सूत्रधार जसविन्दर सिंह है। उन्होने कहा कि तुरंत कार्यवाही करते हुए यह सूचना जालन्धर ग्रामीण के एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल से सांझी की गई, जिस के बाद काउन्टर इंटेलिजेंस विंग जालंधर और एस.एच.ओ. फिल्लौर की सांझी टीमों ने तिहांग चुंगी पर विशेष नाकाबंदी करके शहीद भगत सिंह नगर की ओर से आते एक ट्रक को रोक के जांच की गई तो प्याज़ के लादे हुए ट्रक में से 3.5 क्विंटल भुक्की निर्यात की गई। इस से सम्भंदित केस पुलिस स्टेशन फिल्लौर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 15/61/85 के अंतर्गत दर्ज कर ली गई है। उन्होने कहा कि काबू किये गए व्यक्तियों का पुलिस रिमांड लेकर अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की जायेगी तोकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी काबू किया जा सके।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *