देरी से मिलने वाला न्याय, अन्याय से कम नहीं : संत समाज

अमृतसर  :  पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री 108 महंन्त स्वामी आत्म प्रकाश आनंद गिरी जी, श्री 108 महंन्त स्वामी आत्म ज्योति गिरी जी तथा संत श्री सरोज देवा जी ने कहा कि “हम रहे ठाठ में, राम लला रहे टाट में” ये हमें कभी भी बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि कि हिन्दू समाज मंदिर बना कर ही रहेगा, चाहे इस के लिए प्राण ही क्यों न न्योछावर करने पड़ें। उन्होंने कहाकि संत और सैनिक एक जैसे ही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रान्त में भी इसी प्रकार 9 दिसंबर को 6 स्थानों पर विराट धर्म सभा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ, जिसमें जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, संगरूर, बठिंडा और पटियाला में सभा संपन्न हुई, जिसमें सैकड़े संतों और हजारों राम भक्तों ने हिस्सा लिया। 16 दिसंबर को पंजाब के अमृतसर, रोपड़, चंडीगढ़, पठानकोट और फिरोजपुर में 5 विराट धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमृतसर में होने वाली विराट धर्म सभा 16 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसमे 15000 से ऊपर राम भक्त हिस्सा लेंगे तथा केंद्र सरकार से मांग कर, संसद में कानून बनाया जाएगा और बाद में लोक सभा सांड को ज्ञापन दिया जायेगा ताकि जब संसद में कानून बनाया जाए तो उसमें पार्टी से ऊपर उठकर राम भक्त के नाते हम सब के आराध्य प्रभु राम जी के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान अमृतसर कार्यक्रम के संयोजक हरदीप दुग्गल, सहसंयोजक युद्धवीर जी तथा संदीप जी भी मौजूद थे।   
       
 इस मामले को लेकर श्री राम जन्म भूमि न्यास समिति पंजाब प्रान्त के संयोजक संतोष गुप्ता, हरेंद्र अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 नवंबर से लेकर गीता जयंती 16 दिसंबर तक पूरे देश भर में 500 स्थानों पर विराट धर्म सभा के माध्यम से शंखनाद किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश के संत महापुरषों के नेतृत्व में केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि सरकार जल्द संसद में अध्यादेश लाकर कानून बनाया जाए ताकि जो मॉडल भगवान् के जन्म स्थान पर दिया गया है, उसी माडल का जल्द से जल्द श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो सके। सुप्रीम कोर्ट से हो रही देरी के कारण पूरे देश का हिन्दू समाज सकते में है । दशकों से यह संवेदनशील मामला कोर्ट में लंबित है, जिसके कारण हिन्दू समाज में आक्रोश है। संतों ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में विराट धर्म सभाओं के माध्यम से अपनी आवाज़ केंद्र सरकार को पहुंचाई जाए।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *