चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के आरोपी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दी गई उम्रकैद की सजा का स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि इस मुद्दे पर वह अभी तक पीडि़तों को इंसाफ दिलवाने की बजाय पूरी न्याय प्रणाली को लटकाती, भटकाती व अटकाती रही थी। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री कमल शर्मा ने कहा कि न्याय में देर भी अंधेर है और सिख समाज के साथ हुई इस अंधेरगर्दी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्टी की सरकारें जिम्मेवार हैं जिन्होंने अभी तक न्याय प्रणाली की आंखों में धूल झोंकने का ही काम किया है।
पंजाब के विशेषकर सिख समाज से जुड़े मसलों पर गंभीरता दिखाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए श्री कमल शर्मा ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार के प्रयासों से ही न केवल करतारपुर गलियारा खोलना संभव हुआ बल्कि 1984 के दंगाईयों को सजा का सिलसिला शुरू करवा पीडि़त समाज के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर सिख समाज पर हुआ अमानवीय अत्याचार पार्टी के चेहरे पर बदनुमा दाग है जो कभी भी धुल नहीं सकता।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …