जालन्धर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालन्धर में ए.एन.एमज का एक दिवसीय सिखलाई प्रोग्राम करवाया गया। इस अवसर पर जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. सतीश कुमार, डा.शो5ाना एवं डा. तरसेम लाल द्वारा डेंगू, मलेरिया चिकनगुनियां, हैपेटाईटस और अन्य बिमारियों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर डा. तरसेम लाल ने हैपेटाईटस ए,बी,सी,डी, और ई सें संबंधित जानकारी देते हुए ए.एन.एमज को कहा कि यदि उनको इस से संबंधित किसी भी मरीज के बारे में जानकारी मिलती है तो उसको तुरंत सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया जाये। उन्होने कहा कि लोगों को पीने के लिए साफ सुथरे पानी से संबंधित जागरूक किया जाये।
डा.सतीश शर्मा और डा.शो5ाना बांसल ने कहा कि डेंगू एडज नाम के मच्छर द्वारा दिन में काटने से फैलता है। उन्होने कहा कि इस से सिर दर्द, आँखो के पिछे दर्द, मांसपेशियों एवं जोडों में दर्द जैसे लक्षण पैदा होते है। उन्होने कहा कि एडज मच्छर कुलरों, पानी इकठा करने वाले कंटेनरों, टायरों और बिना ढके हुए पानी के टैंको और बरसाती पानी में पैदा होती है। उन्होने ए.एन.एमज को कहा कि लोगों को पानी इकठा करने वाले बर्तनों को ढक के र2ों, पुराने टायरों एवं टूटे बर्तनों को तुरंत हटाने के लिए प्रेरित किया जाये।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …