अमृतसर : मान बेटियो पर समाज भलाई सोसायटी (रजि) द्वारा नयी मुहिम बेटी पढ़ायो की शुरुआत करते हुए करवाए गए पहले रस्साकशी टूर्नामैंट में बी.बी.के डी.ए.वी वूमैन कालेज की टीम विजेता रही जबकि जिला तरनतारन की टीम सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रही। इसके इलावा लड़कियों के जूनियर वर्ग मुकाबलों में प्रभाकर सीनियर सै.सकूल छहर्टा की टीम पहले, सरकारी सी.सै.सकूल हर्षाछीना की टीम दूसरे और प्रभाकर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस कोट खालसा की टीम तीसरे स्थान पर रही। संस्था के प्रधान गुरिन्द्र मटू व प्रिंसीपल राजेश प्रभाकर के नेतृत्व में करवाए गए इस टूर्नामैंट में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची उत्तर भारत की प्रसिद्ध होम्योपैथिक डाक्टर हरप्रीत कौर प्रुथी ने विजेता टीम को शिलडे व खिलाडय़िों को यादगारी चिह्न और मैडल दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर परडा. प्रुथी ने लड़कियों के रस्साकशी टूर्नामैंट के लिए विशेष योगदान के लिए मटू व प्रि.प्रभाकर को बधाई देते कहा कि इससे लड़कियों में खेल के प्रति रूची बढ़ेेगी और मुकाबले की भावना पैदा होगी। उन्होंने कहा कि लड़कियां को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि आज हर क्षेत्र में लड़कियां लडक़ों से आगे हैं। टूर्नामैंट के अंत में प्रधान गुरिन्द्र मटू ने खिलाडियों और विजेता टीमें को बधाई देते कहा कि आज खेल के क्षेत्र में लडक़ीयो को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जल्दी ही जिला व स्टेट स्तर की महिला खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा। रस्साकशी टूर्नामैंट में विजेता टीमों के साथ डा. हरप्रीत कौर प्रुथी,गुरिन्द्र मटू, रचना प्रभाकर,कृष्ण गोपाल, राजदीप कौर और व अन्य दिखाई देते हुए।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …