
अमृतसर : पार्षद विकास सोनी ने अपनी वार्ड में पड़ते ईलाके भरारीवाल और सतनाम नगर का दौरा किया और लोगो से मिले। उन्होंने अपने दौरे दौरान लोगो को आ रही मुश्किलों को सुना और चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। पार्षद सोनी ने कहा की विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढील नहीं होगी। उन्होंने कहा की केंद्रयी विधान सभा हलके के पुरे सीवरेज सिस्टम को साफ़ करवाया जायेगा इसके लिए सरकार की तरफ से सभी उपचारिकताएँ पूरी कर ली गयी है।
पार्षद सोनी ने लोगो से अपील की की उनको किसी प्रकार की कोई मुश्किल हो तो वह उनके ध्यान में लाएं उनकी हर मुश्किल का हल पहल के आधार पर किया जाएगा और जल्द ही ईलाके में पेंशन कैंप लगाया जा रहा है तांकि जरुरतमंद लोग पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इस मौके पर इलाका निवासियों द्वारा पार्षद सोनी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दलजीत सिंह बब्बा ,बलविंदर सिंह चोधर ,हरपाल सिंह समरा ,एस.एच सुखजिंदर भल्ला ,काला खरादिया ,काबल सिंह ,निशान सिंह , दिनेश बाबा ,शोभित बब्बर अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र