जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत लोगों को मिलावट रहित खाद्या पदार्थों की वस्तु उपलब्ध करवाने के उदेश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से आज अलग -अलग खाद्य पदार्थों के 13 नमूने लिए।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.बलविन्दर सिंह के नेतृत्व वाली टीम जिस में भोजन सुरक्षा अधिकारी राशू महाजन और अन्य शामिल थे की तरफ से लाबंड़ा, ब्यास गाँव, सरमसतपुर गाँव एवं जुडिशियल कोट चौक में अभियान चलाया गया।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान टीम की तरफ से दूध के 10 सैंपल पनीर के 2, और चिकन का 1 नमूना लिया गया। उन्होने बताया कि खाद्य पदार्थों के लिए गये नमूनों को आगे वाली जांच के लिए स्टेट फूड लैब में भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा और इस घिनौने अपराध में लिप्त लोगों को बक्शा नहीं जायेगा।