आसरा चेरीटेबल सोसाइटी ने मंदबुद्वि बच्चों संग काटा क्रिसमिस केक

लुधियाना (अजय  पाहवा ) आसरा चेरीटेबल सोसाइटी, फील्ड गंज की ओर से आज अपनी पहली वर्षगांठ मंदबुद्वि बच्चों के स्कूल गुरदेव नगर स्थित दर्पण स्कूल में मनाई गई। इस अवसर पर करवाए गए समारोह दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशू की धर्मपत्नि व पार्षद ममता आशू सहित इंटरनेशनल हियुमन राईटस के प्रधान भगविंदर पाल सिंह गोल्डी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान सोसाइटी द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ पर मंदबुद्वि बच्चों सहित क्रिसमस दिवस मनाया गया व क्रिसमस केक काटने के अलावा बच्चों को साईकिल वितरित किए गए।इस अवसर पर संबोधित करते हुए पार्षद ममता आशू ने सोसाईटी के समूह सदस्यों को पहली वर्षगांठ पर बधाई दी व कहा कि स्कूली बच्चों संग मिल कर ऐसे समारोह करवाने से जहां एक ओर बच्चों में उत्साह बढ़ता है वहीं स्कूली बच्चों की मदद भी की जा सकती है व बच्चों का पढ़ाई की ओर रुझान भी बढ़ता है।

इस अवसर पर भगविंदर पाल सिंह गोल्डी ने समाज सेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे ऐसे बच्चों संग समय समय पर समारोह का आयोजन कर उनके उत्साह को बढ़ाएं व बच्चों को शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें, जिससे जहां एक ओर हमारी आने वाली पीढ़ी पढ़ी लिखी होगी वहीं उन्हें बेरोजगारी से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर आसरा चेरीटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील कक्कड़ ने मुख्य मेहमानों को आभार व्यक्त किया वहीं मुख्य मेहमानों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर दिव्या ठुकराल, सोनीया कक्कड़, शिव वर्मा, वंशिका कक्कड़, सीमा मित्तल, जतिंदर खुराना, सिमरन बेदी, कशिश बांसल, ममता मेहरा, काजल अरोड़ा, तमंना अरोड़ा, हरकेश मित्तल, नीरू मित्तली, टविंकल चोपड़ा, संजीवनी बेरी, यामनी चड्ढा, विनय सभ्रवाल, राण ढांडा व अन्य उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *