
अमृतसर : पाल टेंट हाउस की और से नव वर्ष के उपलक्ष्य में लंगर का आयोजन ढाब खटिका में किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी ने वहां विशेष तोर पर पहुँच कर लंगर की शुरवात करवाई और बाबा जी के मंदिर में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने सभी शहर वासियों को नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद महेश खन्ना ,पार्षद विकास सोनी ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,विकी दत्ता ,विशु अरोड़ा ,टोनी मोंगा ,बांके बिहारी ,अनिल कपूर ,संजय बहाल ,आडवाणी अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र