सुरिंदर दुग्गल बने पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन का सर्वसम्मति से प्रधान

अमृतसर : पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सुरिंदर दुग्गल को फिर प्रधान चुने जाने और लुधियाना निवासी जी.एस. चावला जी को महा सचिव चुने जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी ने सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी । इस मौके पर जोशी ने कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है कि सुरिंदर दुग्गल जी को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है और उन्हें पूरे पंजाब की जिम्मेवारी मिली है । उन्होंने कहा कि दुग्गल ने इससे पहले कई उच्च पदों पर रहकर सेवाएं दी हैं और उनके नेक व नम्रता वाले स्वभाव और हर किसी की मदद करने के स्वभाव के कारण ही उन्हें पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से प्रधान चुना है ।

जोशी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दुग्गल अपनी इस अहम जिम्मेवारी के साथ पूरा इंसाफ करेंगे और वह अपने दिल की गहराइयों से इन्हें शुभकामनाएं देते हैं । इस मौके पर चेयरमैन पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन सुरिंदर शर्मा, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन अनूप त्रिखा बिट्टा, रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुनील भाटिया, अजय अवस्थी, राकेश भारद्वाज आदि मौजूद थे ।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *