कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की फटकार से कहीं तो सुधार होगा: जाह्नवी बहल

लुधियाना (अजय पाहवा) : शहर की युवा सामाजिक कार्यकर्ता जहान्वी बहल के द्वारा विगत दिवस कैबनेट मंत्री भारत भूषण आशु और जिला शिक्षा अधिकारी के प्रकरण को लेकर अपनी प्रतिकिर्या ज़ाहिर की और केबनेट मंत्री भारत भूषण आशु के द्वारा उठाए कदम की सराहना की। जहान्वी ने कहा कि जहाँ कैबनेट मंत्री आशु के द्वारा एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में सर्दी के मौसम छोटे छोटे विद्यार्थिओं के हित  में  जिला प्रशासन के उच्च पदों पर बैठे अधिकारिओं को समय की पाबन्दी प्रति ताकीद  किया वहीँ इस प्रकरण से आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि जिला प्रशासन के ज़्यादातर अधिकारी मीटिंगों का बहाना बना कर अपनी सीटों से नदारद रहते हैं  और आम नागरिकों को अपने ज़रूरी काम करवाने के लिए लगातार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उनका समय और पैसा बरबाद होता है ।

उन्होंने कहाँ इस प्रकार प्रशासनिक अधिकारी राज्य के कैबनेट  मंत्री के कार्यक्रम को हलके में लेकर समय से देरी से पहुँचते हैं तो आम नागरिकों के प्रति उनका रवैया क्या होगा।वहीँ जिला शिक्षा अधिकारी का एक ज़िम्मेदार पद है जिसके अधीन सभी स्कूल होते है और स्कूली विद्यार्थीओं के लिए आदर्श होतें हैं अगर गुरु ही समय का पाबंद नहीं रहेगा तो बाकि शिष्य क्या शिक्षा हासिल करेंगे।  इस प्रकरण को लेकर कैबनेट मंत्री आशु ने बिलकुल सही कदम उठाया है  जिससे की बाकी प्रशासनिक अधिकारी भी समय  पाबन्दी को लेकर सतर्क रहेंगे और आम नागरिकों के समय बर्बाद नहीं करेंगे। इस लिए सभी नागरिकों को चाहिए कि वह इस प्रकरण को राजनैतिक मुद्दा न बनाये और कैबनेट मंत्री आशु के इस सराहनीय कदम की भरपूर सराहना करें और सहयोग करें। वहीँ जहान्वी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी का धन्यवाद किया जिन्होंने कर्मठ और दूरदर्शी  भारत भूषण आशु जी को कैबनेट मंत्री का पद प्रदान करके शहर का गौरव बढ़ाया है। 

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *