अमृतसर : पंजाब सरकार की तरफ से तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत चलाई गयी सेहत जागरूकता वैन को विकास सोनी पार्षद ने आज गांव फताहपुर के हॉस्पिटल से हरी झंडी देकर रवाना किया। पार्षद सोनी ने कहा की ये जागरूकता वैन पुरे अमृतसर में चलायी जा रही है। पार्षद सोनी ने कहा की इस वैन का मुख्या उदेश्य लोगो को नशे प्रति जागरूक करना और पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही सेहत सेवाओं को घर घर पहुँचाना और उनका लाभ दिलवाना है। उन्होने कहा की पंजाब सरकार की तरफ से सभी सरकारी हॉस्पिटों में भयानक बिमारियों के टेस्ट निशुल्क किये जा रहे है इस दौरान चीफ खालसा दिवान की नर्सिंग की शात्रायों ने नुककड़ नाटक खेल कर लोगो को नशे के और कन्या भ्रूण हत्या प्रति जागरूक किया और ,मलेरिया ,स्वाइन फ्लू जैसी बिमारियों से बचने के उपाए भी बताये। इस अवसर पर पार्षद सोनी ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी की तरफ से सरकारी हॉस्पिटल गांव फताहपुर को 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मेडिकल अधिकारी डॉ भारती धवन,डॉ दीपिका ,गुरदयाल सिंह ,फौजी करतार सिंह ,रोबिन ,राज कौर ,अवतार सिंह ,बाबू मान ,दर्शन कौर ,अधि उनके साथ थे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …