अमृतसर – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री तरूण चुग ने केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा की पंजाब सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुये पेट्रोल के दाम 5 रूपये लीटर व डीजल के दाम मात्र 1 रूपये लीटर घटाये जाने के कदम को बहुत दर से उठाया गये कदम को जनता से धोखा व शगुफा बताया। चुग ने पार्टी कार्यर्ताओं को आकडें बताते हुये कहा की पंजाब में तीन सरकारी कम्पानीयों के 3380 पेट्रोल पम्प है। सरकारी अनुमान के अनुसार इन पेट्रोल पम्पो से प्रतिमाह उपभोक्ता 41 करोड 23 लाख 60 हजार लीटर तेल लेते है।
चुग ने कहा की गत वर्ष 4 अक्टूबर को केन्द्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 2.50 रूपये प्रति लीटर की कमी की थी व राज्य सरकारो को भी इतनी ही कीमत अपनी वैट दरे घटा कर करने का आग्रह किया था। उन्होने कहा की उस समय पंजाब की जनता को राहत देने की अपेक्षा पंजाब की कैप्टन सरकार ने 120 दिन तक पंजाब की जनता से 4 अरब 123 करोड 60 लाख की राशि का भारी बोझ डाल कर पंजाब की जनता व पेट्रोल पम्प मालिको से सरेआम धोखा किया है। चुग ने कहा की पेट्रोल , डीजल के दाम घटा कर पंजाब सरकार जनता की आंखो में धुल नही झोक सकती। उन्होने कहा की भाजपा शाषित पडोसी राज्यों हरियाणा व हिमाचल में गत 4 महीनों से ही पेट्रोल व डीजल के दामों को घटा कर जनता को भारी राहत दी है लेकिन पंजाब सरकार ने केन्द्र के फैसले को 120 दिन तक लटका कर पंजाब से अन्याय किया है।