महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में समानता देना समय की मांग: चेयरमैन बेदी

मोहाली : आज के संसार में औरत की ताकत और योगदान को दिखाने के लिए ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट और टेक्नोलोजी, फेज २ के विद्यार्थियों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित हफ्तावारी समारोहों का आयोजन किया। इस दौरान कैंपस में महिला सशकतीकरन विषय और सैमीनार,पोस्टर मेकिंग और रंगोली मेकिंग मुकाबले भी करवाए गए। इस के साथ ही विद्यार्थियों ने भी शक्ति प्रैज़टेंशन के द्वारा औरतों के समाज के योगदान और उन के हकों सम्बन्धित अनमोल जानकारी अपने साथियों के साथ सांझी की। स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर और अलग -अलग क्षेत्रों को नाम कमाने वाली महिलाएं के जीवन और उन की उपलबधियें और चर्चा की और अपने विचार पेश किये। ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे एस बेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक समय के साथ महिलाएं अपने हक के प्रति जागरुक हुई हैं परंतु फिर भी भारतीय समाज में महिलाओं की समानता के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि बेशक अनपढ़ता महिलाओं के हकों के लिए एक बड़ी रुकावट है परंतु पढ़ी लिखी लड़कियां व महिलाएं अपने हक से मरहूम नजर आती हैं। यहां तक की काम करने वाली महिलाएं भी अपनी वित्तीय समानता से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि बेशक महिलाएं पैसे तो कमाती हैं परंतु उनकी कमाई परिवार के मरद उपयोग करते हैं। यह भी एक तरह से गुलामी की निशानी है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के हकों संबंधी जानकारी व लड़कियों के प्रति एक साकारात्मक सोच बनाने की अपील की।

चेयरमैन जे एस बेदी ने छात्राओं को अंतरषाट्रीय महिला दिवस के इतिहास संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं के हक, समाज में आ रहे बदलाव, युवा पीढ़ी की महिलाओं के प्रति बदल रही साकारात्मक सोच व महिलाओं में हो रहे शिक्षा के प्रसार जैसे मुद्दों बारे जानकारी शेयर की।
इस अवसर पर ज्ञान ज्योति के डायरेक्टर डॉ. अनीत बेदी ने ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को यह समझ लेना चाहिए कि मरद व औरत एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं और एक दूसरे के सहायक हैं। इसलिए अगर समाज ने तरक्की करनी है तो महिलाओं को अपने बराबर समानता देनी होगी। उन्होंने आज की औरत के समाज मे योगदान बारे चर्चा करते हुए कहा कि हमें महिलाओं के समाज में दिए गए योगदान से शिक्षा लेनी चाहिए। इंस्टीट्यूट के अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा इस अवसर पर तकरीरें, छात्राओं द्वारा 21वीं सदी की महिला के समाज में योगदान के लिए पेश की गई पे्रजेंटेशन को भरपूर प्रशंसा मिली।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *