
अमृतसर (हिमांशु) : डी.ए.वी. कॉलेज अमृतसर में बच्चों दवारा एक कमर्स बाजार लगाया गया। जिसको विध्यर्थी मार्ट का नाम दिया गया जिसमें अलग अलग कॉलेजो ने भाग लिया। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी व प्रिंसिपल डॉ.राजेश कुमार विशेष रूप से वहां उपस्तिथ हुए और रीबन काट कर बाजार की शुरवात की। पार्षद सोनी ने वहां पर अलग अलग कॉलजों के विधार्थियों दवारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उसकी सराहना की। पार्षद सोनी ने कहा की विधार्थियों दवारा किया गया ये उपरला बहुत ही प्रशसनीय है और बच्चों द्वारा खुद अपने उत्पाद त्यार किये गए है उन्होंने कहा की आजके युग में बच्चो को स्वयं अपने स्टार्ट-उप शुरू करने चाहिए तांकि वो भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.राजेश कुमार ,रजिंश पोप्पी ,बी.बी.यादव की और से पार्षद सोनी को सम्मानित भी किया गया।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र