लुधिअना (अजय पाहवा ) श्री गुरुनानक देव जी की 550वर्षीय प्रकाश पूर्व को समर्पित व ब्रहम ज्ञानी बाबा नन्द सिंह जी , बाबा ईशर सिंह जी नानकसर कलेरा वालो की पवित्र याद में 3 दिवसीय 29वा अंतराष्ट्रीय महा पवित्र गुरमीत समारोह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन एक्स्टेन्शन लुधियाना में 22,23,24 मार्च को करवाया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य प्रबंधक विशव प्रशिद्ध किर्तनीय भाई दविंदर सिंह जी सोढी ने हमारे सवांददाता को जानकारी देते हुए बतलाया की इस समारोह में रोजाना श्याम 5 बजे से देर रात तक कथा कीर्तन के लिये संत समाज रागी व् ढाढी जत्थो के अतिरिक्त कथा वाचक गुरु की वाणी पर आधारित कीर्तन व् प्रवचन करते सांगतो को निहाल करेंगे। इस समारोह के लिये हर साल की तरह देश विदेश के विभिभ्न भागो से संगत का पहुंचना शुरू हो गया है। समारोह की तेयारिया के लिये शिरोमणि गुरुद्वारा पबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार स अवतार सिंह मक्क्ड़, सरदार इंदरजीत सिंह मक्कड़ व् गुरु साहिब की समूह प्रबंधक कमेटी की और से जिस कड़ी मेहनत व् लगन से समारोह की सफलता के लिये कार्य को किया जा रहा है उस की सभी और से प्रसंसा की जा रही है।
इस अवसर पर संत बाबा गुरमेल सिंह जी नानकसर वाले संत बाबा सुखदेव सिंह जी भुच्चोकला, संत बाबा राम सिंह जी नानकसर, संत बाबा जसवंत सिंह जी समराला चौंक, माता विपनप्रीत कौर जी व् भाई गुर इकबाल सिंह जी की और से दिए जा रहे सहयोग की सभी और से सराहना की जा रही है इस समारोह की तैयारियों को लेकर की गयी मीटिंग मै सरदार महिन्द्र सिंह डंग, स जगत सिंह आहूजा, स अतरसिंह कक्क्ड़, स जगदेव सिंह कलसी, स अवतार सिंह बी के, स अमर जीत सिंह,स अमरीक सिंह मिक्की, SP खुराना,स संदीप सिंह धवन,स हरदीप सिंह बिट्टू, स बहादुर सिंह,स सतनाम सिंह स खुश दिल , सरदार कृपाल सिंह चौहान, भाई ललित सिंह, स भगवान सिंह जोहन भी उपस्थित थे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …