अमृतसर : बी.बी.के-डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर के एन सी सी एवं एन एस एस यूनिट ने कृपा प्लेसमेंट के सहयोग से प्रधान मन्त्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान तहत डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस सेमिनार का उद्धेष्य विद्यार्थियों में डिजिटल ज्ञान के प्रति जागरूक करना था। हम रोज़ाना के कार्यो जैसे विभिन्न बिलों का भुगतान, टिकटों की बुकिंग, मोबाइल रीचार्ज करना आदि में डिजिटल प्रयोग के द्वारा जीवन को अधिक सरल बना सकते हैं। ‘कृपा प्लेसमेन्ट’ के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने अपने प्रभावषाली व्याख्यान में पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, एमेजाॅन पे आदि के इस्तेमाल की व्यवहारिक षिक्षा दी। लोग डिजिटल एप्लीकेषन्स के द्वारा एवं इनके सदुपयोग से घर रहते ही अपने कार्य कर सकते हैं। विद्यार्थी इनकी सहायता से छात्रवृत्ति पोर्टल से जुड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार सुश्री रूपन्दिर संधु, कैप्टन गुरदीप सिंह सोसायटी (एन जी ओ) ने भी डिजिटल प्रणाली के उपयोग एवं महत्व का परिचय दिया।
प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने सेमिनार के आयोजकों का धन्यवाद किया और कहा कि आज इस विषय का ज्ञान समय की मांग है। लोगों को समाज कल्याण के लिए भी इसमें षिक्षित होना जरूरी है। इस अवसर पर डाॅ. अदिति जैन, प्रो. किरन गुप्ता, प्रो. अनुराग गुप्ता, प्रो. प्रिया शर्मा, प्रो. कंवरपाल सिंह, प्रो. प्रियंका चुग एवं प्रो. सुमीर कौर सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे।
प्राचार्या