जालन्धर : होने वाले लोक सभा चुनावों के दौरान लोगों को मतदान के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करने के उदेश्य से जिला प्रशासन की तरफ से 31 मार्च को करवाई जाने वाली मैराथन में लोगों को शामिल होने के लिए जिलाधीश जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने टी-शर्ट जारी की । जिला प्रशासकीय कंपलैक्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधीश जालन्धर, जिनके साथ अतिरिक्त जिलाधीश कुलवंत सिंह, सब डिविज़नल मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह मौजूद थे ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के उदेश्य से यह मैराथन करवाई जा रही है ताकि घर घर तक शहर निवासियों को यह संदेश पहुँचाया जा सके। उन्होनें बताया कि यह मैराथन गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडीम से शुरू हो कर चुनमुन चौक, ए.पी.जे.स्कूल, बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, गुरू नानक मिशन चौक और गुरू अमरदास (मिल्क बार) चौक से होती हुई वापिस गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में समपन्न होगी। उन्होनें बताया कि मैराथन प्रातःकाल 6बजे शुरू होगी जिस के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन की तरफ से उचित प्रबंध किए जा रहे है ।
जिले के लोगों विशेषकर युवाओं को इस मैराथन को सफल बनाने के लिए आगे आने का न्योता देते हुए जिलाधीश ने कहा कि इससे लोकतंत्रीय प्रणाली को निचले स्तर तक मज़बूत करने में सहायता मिलेगी। उन्होनें कहा कि हमारा देश तभी प्रगति कर सकता है यदि हम पूरी ईमानदारी के साथ लोकतंत्रीय प्रक्रिया में हिस्सा ले। उन्होनें कहा कि लोकतंत्रीय प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है हम चुनाव प्रक्रिया में किस प्रकार शामिल होते हैं। जिलाधीश ने कहा कि जो योग्य वोटर जो किसी कारण वोट नहीं बनवा सके वह 19 अप्रैल से पहले पहले अपनी वोट बनवा सकते हैं। उन्होनें कहा कि कोई भी योग्य वोटर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये गए नेशनल वोटर सरविसस पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप और वैबसाईट www.nvsp.in द्वारा घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाईल के द्वारा अपने आप को वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इस मौके दूसरे के इलावा जिला खेल अधिकारी ,फील्ड पब्लिसिटी राजेश बाली , कोच उमेश शर्मा, हरजिंदर सिंह , और वरूण कुमार भी उपस्थित थे।