जालन्धर : मानवता की सेवा के लिए धन गुरू रामदास लंगर सेवा सोसायिटी ने सिविल अस्पताल नकोदर में मरीजों और उनके साथ आए सहायकों के लिए मुफत खाने का आयोजन किया जिसकी शुरूआत सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट अमित कुमार पंचाल ने की । धन गुरू रामदास लंगर सेवा सोसायिटी ने पहले जालन्धर, होशियारपुर, दसूहा, फिल्लौर के सिविल अस्पतालों के ईलावा 15 और स्थानों के लोगों को गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होनें बताया कि प्रवासी भारती श्री सतनाम सिंह की अगवाई वाली संस्था की तरफ से बडे ही उत्साह के साथ लोगों को मुफत सतुंलित खाना दिया जा रहा है । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट ने कहा कि इस नई पहल का उदेश्य है कि समाज के कमजोर वरग के लोग जो सिविल अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए आते है बिना को पैसा दिए गुणवत्ता वाला भोजन ले सकते है । पंचाल ने कहा कि धन गुरू रामदास लंगर सेवा सोसायिटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था की तरफ से मरीजों के साथ-साथ उनके साथ आए परिवार के सदस्यों को भी बिना पैसा दिए सुबह, दोपहर और रात का खाना उपलब्ध करवाने को विश्वसनीय बनाया जा रहा है । उन्होनें बताया कि लोगों को यह सुविधा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध करवाई जा रही है ।
सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां पर आने वाले लोगों को हर रोज अलग-अलग प्रकार का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होनें बताया कि मरीजों के ईलावा कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी से खाना लेकर खा सकता है । उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कोई कमी नहीं छोडी जाएगी। इस अवसर पर सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट ने और दान देने वाले लोगों को मानवता की सेवा के लिए शुरू किए गए नेक कामों में बढ –चढ कर योगदान देने का न्योता देते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही समाज की असली सेवा है । इस अवसर पर सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट अमित कुमार पंचाल , सिविल सर्जन राजेश कुमार बग्गा और अन्य उपस्थित थे ।