टिकट टू हैप्पीनेस की विजेता बनी संदीप कौर

मॉल ऑफ़ अमृतसर में सब कुछ होगा रज्ज के 

अमृतसर : आपकी समर्स को कूल बनाने के लिए मॉल ऑफ़ अमृतसर कूल ऑफर्स लेकर आया है, जहाँ  फन-शॉपिंग के साथ शानदार इनामों की बहार भी है, वहीं 19 मई तक शॉप एंड विन में हिस्सा लेकर आईपीएल मैच के फ्री टिकट भी जीत सकते हैं। मॉल के सेंटर हेड कर्नल मनदीप सिंह ने बताया कि मॉल की ओर से अपने अमूल्य कस्टमर्स को खुशियों की शानदार सौगात दी जा रही है यानि मॉल में अब सब कुछ होगा रज्ज के जहाँ शॉपिंग-मस्ती के साथ टिकट टू हैप्पीनेस भी मिलेगा। मॉल में शॉप एंड विन कांटेस्ट में भाग लेने के लिए सिर्फ 2500 की शॉपिंग कर हर सप्ताह आईपीएल मैच के टिकट्स के साथ ही एलइडी स्मार्ट टीवी व एम्आई का स्मार्ट फ़ोन घर ले जा सकते हैं। इस सप्ताह के टी-20 मैच की टिकट विजेता रहीं संदीप कौर सिद्धू जिन्होंने मॉल में शॉपिंग के साथ इनाम भी पाया। उन्होंने बताया कि कई नए ब्रांड्स के आगमन से मॉल में सभी आयु वर्गों के लिए खरीदारी के कई विकल्प है, वही वर्ल्ड क्लास फ़ूड कोर्ट में आकर्षक बर्पी ऑफर्स का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *