कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर(कुणाल) : डी .ए .वी. कॉलेज के गणित के स्नातकोत्तर विभाग द्वारा डेक्लामेशन प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता का विषय वास्तु’रोजाना जीवन में गणित की भूमिका”,मैथमेटिक्स इस द क्वीन ऑफ़ ऑल साइंसेज एवं मैथमेटिक्स इन वैदिक टाइम्स” यह प्रतियोगिता टीचर्स डे के उपलक्ष में करवाई गई। प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार विभाग के अध्यक्ष प्रो आर. के. झा को बधाई देते हुए कहा की गणित विभाग हमेशा से ही ऐसी प्रतियोगितया करवाने में श्रेष्ठ योगदान डालता आया है और विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास करने में सहायक योगदान प्रदान करती है।
प्रो अर. के. झा ने गणित के अस्तित्व के बारे में बताया और प्रतियोगिता की रूपरेखा से अवगत करवाते हुए बताया की इस प्रतियोगिता में बी एस सी (नॉन मेडिकल ) एवं कंप्यूटर साइंस /इक्नोमिक्स की छात्रों ने उत्शाह से भाग लिया। मनिंदरजित सिंह बी एस सी (नॉन मेडिकल)सेमेस्टर पांच ने प्रतियोगिता में पहला,यशिका पाठक बी एस सी (एकनोमिक्स )सेमेस्टर पांच ने दूसरा,अर्शप्रीत कौर बी एस सी (नॉन मेडिकल)सेमेस्टर पांच ने तीसरा स्थान हासिल किया। दिशा बी एस सी (नॉन मेडिकल)सेमेस्टर तीसरा एवं शरणजीत कौर बी एस सी (कंप्यूटर साइंस ) को अप्रीसिएशन प्राइज मिला। वाईस प्रिंसिपल डॉ दर्शनद्वीप ,स्टाफ सेक्टरी प्रो राजीव अरोरा, प्रो मदन मोहन ,प्रो मीनू अग्गरवाल, प्रो आशु विज, प्रो विक्रम,प्रो शिवानी,प्रो राजबीर,प्रो अमित ,प्रो चाहत,प्रो हीना,प्रो कपिल भी मौजूद थे।