हरसिमरत बादल द्वारा सुलतानपुर लोधी में आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ सुलतानपुर लोधी : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण  उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज यहां सिख विरासत को रूपमान करते तथा आधुनिक  सुविधाओं वाले नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होने मल्टी मीडिया केंद्र का भी उद्घाटन किया, जिसके दौरान श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु साहिब के जीवन तथा शिक्षाओं पर एक पुस्तक भी जारी की। 25करोड़ रूपए की लागत से बने इस रेलवे स्टेशन को पवित्र शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस तरह तैयार किया गया है कि यहां दो अंडर पास तथा दो पैदल जाने वालों के लिए पुल बनाए गए हैं तथा इसके अलावा प्लेटफार्म को भी उंचा किया गया है।

श्रीमती बादल ने गुरु किरत भवन के नाम से बनाए नए यात्री विश्राम गृह का भी जायजा लिया। इस प्रतीक्षालय को गुरु साहिब की ‘तेरा तेरा’ फिलासफी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के केंद्रीय गुंबद के दोनो तरफ 13 मेहराब बनाकर तैयार किया गया है। श्रीमती बादल ने मल्टी मीडिया केंद्र का भी उद्घाटन किया तथा यहां एक 15 मिनट की फिल्म देखी, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुलतानपुर लोधी के हवाले देकर गुरु साहिब की जिंदगी तथा शिक्षाओं को प्रदर्शित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर गुरु साहिब के जीवन तथा शिक्षाओं पर तैयार की ‘द इटरनल ट्रूथ’ नाम की एक पुस्तक जारी की। उन्होने यह भी  बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट ने भारतीय उपमहाद्वीप के पाठकों में श्री गुरु नानक देव जी की  बाणी का संदेश पहुंचाने के लिए गुरु साहिब के बारे तीन पुस्तकें- गुरु नानक बाणी, नानक बाणी तथा साखियां गुरु नानक देव छापी हैं। उन्होेने बताया कि मूल रूप से पंजाबी भाषा में प्रकाशित इन पुस्तकों को 15 मुख्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। उन्होने बताया कि गुरु नानक बाणी पुस्तक पहले ही उर्दू,उड़िया, मराठी, हिंदी तथा गुजराती भाषाओं में प्रकाशित की जा चुकी है।

श्रीमती बादल ने इस अवसर पर सिखों की लंबित मांगें जैसे कि काली सूची समाप्त करना, सजाएं पूरी कर चुके सिख कैदियों को रिहा करना, 1984 कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सिट का गठन करना तथा लंगर पर जीएसटी रिफंड करना आदि पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि प्रधानमत्रंी ने विश्व स्तर पर बड़े प्रोग्राम आयोजित करके गुरु साहिब का 550वां प्रकाश पर्व मनाने में देश का नेतृत्व किया है तथा करतारपुर काॅरिडोर को तैयार करके सिखों की करतारपुर साहिब के गुरुद्वारा साहिब के खुले दर्शन दीदार करने की अरदास को साकार किया है।

श्रीमती बादल ने कहा कि विशेष रेलगाड़ियां तथा उड़ाने शुरू करके केंद्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य बहुत कुछ किया जा रहा है। इसके अलावा गुरु साहिब के नाम पर ब्रिटेन तथा कनाडा में चेयरें स्थापित करने तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में एक अंतरधर्म अध्ययन स्थापित करने समेत अन्य बहुत सारे प्रोजेक्ट मुकम्मल किए जा रहे हैं।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …