कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 1 दिसंबर 2024: सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज जेठुवाल ड्रोन पर बने पुल को लोगों को हवाले किया। सांसद औजला ने बताया कि इस पुल के लिए 2017 से उनके पास डिमांड आयी थी जिसे आज उन्होंने पूरा किया है और उसे चौड़ा किया है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि 2017 में जब वह सांसद बने थे तो उसके बाद जब इन गांवों का दौरा किया था तो लोगों की तरफ से हमेशा ही जेठुवाल ड्रेन के तंग पुल को चौड़ा करने की डिमांड की जाती थी। जिसके बाद उन्होंने इसके लिए एस्टीमेट बनवाया और बार बार कोशिश करने के बाद इसके 2022 में प्रवानगी मिली थी और फिर इसके लिए एस्टीमेट बनाया गया। जिसके बाद मंडी बोर्ड की ओर से इसे बनाया गया और अब लोगों के हवाले किया गया है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि इस तंग पुल का रास्ता कई गावों को जाता है और मेहता से लिंक करता है लेकिन हमेशा खतरा बना रहता था। पुराना पुल सिर्फ 3.05 मीटर चौड़ा था जबकि नया पुल 8.20 मीटर चौड़ा बनाया गया है। जिस पर तकरीबन 3.51 करोड़ खर्च किए गए है वहीं इसकी लंबाई 34 मीटर है। सांसद औजला ने बताया कि यह पुल तकरीबन पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी कुछ टेक्नीकल इशू हैं जिसे संबंधित अधिकारियों को बताया गया है और वह भी जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।
सांसद औजला ने बताया कि पुराने पुल पर हमेशा एक्सीडेंट होते थे लेकिन अब उन्हें खुशी है कि लोगों को राहत मिलेगी और आगे गावों को जाने वाला रास्ता साफ और सुरक्षित होगा।
सांसद औजला ने लोगों को पुल समर्पित करते हुए कहा कि वह हमेशा से ही लोगों के काम के लिए समर्पित हैं और चाहते हैं कि केंद्र से उन प्रोजेक्टों को लाया जाए जो कि शहर के विकास के साथ – साथ लोगों के जीवन को सुगम भी कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को कोई भी काम है तो उसके लिए वह हमेशा मौजूद हैं और उनका दफ्तर हमेशा खुला है। लोग उन्हें जानकारी दें ताकि वह ज्यादा से ज्यादा इलाके का काम करवा सकें।