पार्टीबाज़ी से ऊपर उठकर लिया जाएगा जनता का साथ

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 21 जुलाई 2025: पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम के दूसरे चरण में आम लोगों को साथ जोड़ने के उद्देश्य से नशा मुक्ति मोर्चा के अमृतसर शहरी प्रधान श्री दीक्षित धवन द्वारा सोमवार को अमृतसर पश्चिमी और पूर्वी हलकों की पुलिस, प्रशासन, पार्टी के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकें की गईं।
इन बैठकों में वार्ड स्तर पर डिफेंस कमेटियों के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि इन हलका स्तर की कमेटियों के लिए पार्टीबाज़ी से ऊपर उठकर जनता का सहयोग लिया जाएगा और जो भी व्यक्ति नशे के खात्मे के लिए सरकार का साथ देना चाहता है, उसे इन कमेटियों में बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन डिफेंस कमेटियों में आम लोगों की भागीदारी को अधिक से अधिक सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि नशे रूपी महामारी को गुरु रामदास जी की नगरी से जड़ से समाप्त किया जा सके।
उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया है कि प्रशासन की ओर से नशे के खात्मे के लिए हर संभव सहयोग मिलेगा और अधिकारी इस मुहिम में पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।
श्री धवन ने इस अवसर पर कहा कि ये कमेटियां केवल नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम ही नहीं करेंगी, बल्कि नशा पीड़ितों के इलाज में भी अग्रणी भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा, ये कमेटियां नशा तस्करों को जेल तक पहुंचाने में भी पुलिस का सहयोग करेंगी। इस अवसर पर कारपोरेशन के जॉइंट कमिश्नर जय इंदर सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के ई. ओ., डीएसपी श्री शिवदर्शन सिंह, थाना प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र