
कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला, 26 जुलाई 2025: पूर्व कैबिनेट मंत्री और हलका विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठz के मौके पर अजनाला हलके के उन तीन परिवारों के साथ समय बिताया, जिनके जवान पुत्र 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि इन शहीदों के नाम पर अजनाला की उन गलियों के नाम रखे जाएंगे, जिनमें शहीद के परिवार रहते हैं।
इनमें शहीद प्रवीण कुमार अजनाला (रिहायश नजदीक पुरानी तहसील अजनाला), शहीद पलविंदर सिंह पिंड सूरपुर (रिहायश अजनाला) और शहीद सूबेदार तरलोक सिंह राणेवाली (अब रिहायश भगत नामदेव कालोनी अजनाला) के नाम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानियों की वजह से देश की आन- बान और शान है, देश कायम है और हम राजनीति में हैं। यदि ये देश की सरहदों की रक्षा नहीं करते तो आज पता नहीं देश की हद और अस्तित्व क्या होता। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस प्रकट किया कि पिछले 25 वर्षों में कोई राजनीतिक नेता इस दिन इन परिवारों का हालचाल लेने नहीं आया। इस मौके पर विधायक साहिबान ने शहीद परिवारों का सम्मान किया और उनकी खैर-सम्भाल पूछी। इस मौके पर एसडीएम श्री रविंदर सिंह, श्री अशोक तलवाड़, श्री जसपाल सिंह भल्लर, श्री अमित औल और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र