दिनेश बस्सी ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, सावन महीने के उपलक्ष्य में लगे लंगर में भरी हाजिरी


कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 3 अगस्त 2025: अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस के सीनियर नेता दिनेश बस्सी ने पूर्वी हल्के में सावन माह को समर्पित लंगर में हाजिरी भरी। जोड़ा फाटक, वार्ड नंबर 21रसूलपुर कलर में लाडी जी की ओर से सावन महीने पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व लंगर लगाया गया। दिनेश बस्सी ने आयोजित समारोह में शिव भोलेनाथ मंदिर में माथा टेका वहीं लोगों को लंगर बांटा। हर हर महादेव के जयकारों से माहौल ओर भी भक्तिमय हो गया। इस मौके पर दिनेश बस्सी ने कहा कि पूर्वी हल्के के लोग उन्हें बेहद प्यार देते हैं । वह सौभाग्यशाली है उन्हें सावन महीने में सेवा करने का ओर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने का मौका मिला। लोगों के प्यार और सहयोग को देखते हुए उनकी भी कोशिश रहती है कि उनके सुख दुख में हमेशा शामिल हो सके। इस मौके पर उनके साथ विकी, सुखराम सिंह, मंजीत सिंह फौजी सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …