दुबई से अजय कुमार का पार्थिव शरीर भारत पहुंचा

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 4 अगस्त 2025: जिला मोगा की तहसील बाघा पुराना के गांव राजेआणा से संबंधित 34 वर्षीय अजय कुमार पुत्र राम प्रकाश का पार्थिव शरीर आज दुबई से श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर पहुंचा। इसके पश्चात सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा द्वारा यह पार्थिव शरीर उनके गांव स्थित घर तक पहुंचाया गया।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए दुबई के प्रसिद्ध उद्योगपति और ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय ने बताया कि अजय कुमार भी अन्य युवाओं की तरह अपने परिवार की गरीबी को दूर करने के लिए पिछले पाँच वर्षों से दुबई में मेहनत-मजदूरी कर रहा था। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 जुलाई को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।
डॉ.ओबेरॉय ने बताया कि आज अमृतसर एयरपोर्ट पर पीड़ित परिवार की उपस्थिति में ट्रस्ट के जिला प्रधान शिशपाल सिंह लाडी, जनरल सेक्रेटरी मनप्रीत सिंह संधू और इंजीनियर जगदेव सिंह छीना ने पार्थिव शरीर प्राप्त कर ट्रस्ट की एम्बुलेंस सेवा से उनके घर तक पहुंचाया।
उन्होंने यह भी बताया कि अजय कुमार का पार्थिव शरीर भारत भेजने में आया सारा खर्च उसकी कार्यस्थल कंपनी द्वारा वहन किया गया है। डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि ट्रस्ट की मोगा जिला टीम जल्द ही परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन करने के बाद जरूरत अनुसार अजय कुमार के परिवार को महीनावार पेंशन भी उपलब्ध करवाएगी।
गौरतलब है कि डॉ. ओबेरॉय की अगुवाई में अब तक लगभग 422 अभागे युवाओं के पार्थिव शरीर उनके परिजनों तक पहुंचाए जा चुके हैं और पिछले कुछ समय से अमृतसर एयरपोर्ट से शवों को घर पहुंचाने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी आरंभ की गई है।
इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद मृतक के पिता राम प्रकाश, भाई दविंदर कुमार, सोमा आदि ने इस कठिन घड़ी में मदद के लिए डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय का दिल से धन्यवाद किया।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …