कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 अगस्त 2025: आम आदमी पार्टी के अमृतसर दक्षिण हलके से विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने प्रेस बयान जारी करते हुए शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर शुक्रवार को चलाई जा रही “डेंगू पर वार” मुहिम का हिस्सा बनें और डेंगू की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में कई जगहों पर पानी जमा हो जाता है, जहां मच्छरों की पैदावार होना स्वाभाविक है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि मच्छरों की पैदावार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका मच्छरों की उत्पत्ति को रोकना है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्प्रे, फॉगिंग और मच्छर भगाने वाली क्रीमों का उपयोग भी डेंगू से बचाव में सहायक है।
डॉ. निज्जर ने कहा कि डेंगू एक वायरल बुखार है जो कि ‘एडीज एजिप्टी’ नामक मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ पानी में अंडे देता है और एक सप्ताह के अंदर अंडे से लार्वा और फिर वयस्क मच्छर बन जाता है। इसी कारण हर शुक्रवार को “डेंगू ते वार” मुहिम चलाई जा रही है ताकि मच्छरों के जीवन चक्र को वहीं समाप्त किया जा सके और उन्हें लार्वा अवस्था में ही नष्ट किया जा सके।
डॉ. निज्जर ने डेंगू के सामान्य लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी, जैसे – तेज सिर दर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी आना, नाक, मुंह और मसूड़ों से खून आना आदि।
उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को डेंगू बुखार का शक हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर मुफ्त जांच और इलाज कराएं। सरकार की तरफ से सभी जरूरी इलाज की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
