विश्व कैंसर केयर की 12 मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग बसें गाँवों और कस्बों में कैंप लगाकर कैंसर जांच करेंगी: डॉ. अजय गुप्ता

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 अगस्त 2025: आम आदमी पार्टी के अमृतसर केंद्रीय से विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वर्ल्ड कैंसर केयर की 12 मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग बसों को हरी झंडी दिखाई है। ये बसें विभिन्न गाँवों और कस्बों में कैंप लगाकर लोगों की जांच करेंगी और कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगी। भगवंत मान ने इस संस्था के चेयरमैन डॉ. कुलवंत सिंह धालीवाल की पंजाब में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर 350 मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कैंप लगाने की सराहना की।
डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि इन कैंपों के दौरान वर्ल्ड कैंसर केयर द्वारा महिलाओं में स्तन कैंसर के लिए मेमोग्राफी, सर्वाइकल कैंसर के लिए पी.ए.पी. स्मीयर, पुरुषों के प्रोस्टेट कैंसर के लिए पी.एस.ए. टेस्ट, मुँह और गले के कैंसर के लिए ओरल स्क्रीनिंग, बोन डेंसिटी टेस्ट, ब्लड टेस्ट और अन्य जरूरी परीक्षण मुफ्त किए जाएंगे। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा तथा आर्थिक रूप से किसी पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि कैंसर के खिलाफ मुहिम को एक नए तरीके से शुरू किया गया है, जिसमें आम आदमी को घर-घर कैंसर जांच और इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह खतरा खासकर मलवा क्षेत्र के निवासियों के लिए गंभीर है। उन्होंने बताया कि बठिंडा से बीकानेर तक चलने वाली रेलगाड़ी को भी कैंसर एक्सप्रेस कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. अजय गुप्ता ने जनता से अपील की कि वे इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक हों और लोगों का साथ दें। आइए, हम सब मिलकर एक स्वस्थ पंजाब बनाने में अपना योगदान दें।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …