आम आदमी क्लीनिक अब होंगे व्हाट्सएप से जुड़े, लोगों को हर जानकारी अब फोन पर मिलेगी: दलबीर सिंह टौंग

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 21 अगस्त 2025: आम आदमी पार्टी अमृतसर के हलका बाबा बकाला से विधायक दलबीर सिंह टौंग ने बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए राज्यभर में 200 नए आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इन नए क्लीनिकों के शुरू होने के बाद पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की कुल संख्या बढ़कर 1081 हो जाएगी।
दलबीर सिंह टौंग ने कहा कि नए क्लीनिक खुलने से लोगों को अपने घर के पास ही इलाज की सुविधा मिलेगी और उन्हें दूरदराज के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने इसे सरकार का एक बड़ा जनहितैषी फैसला बताया, जो हर आम परिवार के लिए सहायक साबित होगा।
दलबीर सिंह टौंग ने खास तौर पर बताया कि अब आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ दिया गया है। इसके माध्यम से मरीज अपनी पर्ची, जांच रिपोर्टें, दी गई दवाइयां और अन्य सारी जानकारी सीधे अपने फोन पर देख सकेंगे। यह डिजिटल कदम लोगों की सुविधा की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लगभग 90% लोगों के पास स्मार्टफोन हैं, इसलिए यह जानकारी हर घर तक सीधे पहुंच पाएगी। अब मरीजों को अपनी पुरानी पर्चियां या जांच रिपोर्टें संभालने की जरूरत नहीं रहेगी।
दलबीर सिंह टौंग ने अंत में कहा कि यह फैसला स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक को जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो पंजाब को और आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …