
कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला, 3 सितंबर 2025: बाढ़ की मार झेल रहे अजनाला क्षेत्र में राहत कार्यों में सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं और प्रसिद्ध हस्तियां भी योगदान दे रही हैं। आज पंजाबी गायक पम्मी बाई और उनकी टीम चमियारी और सुधार के क्षेत्रों में दवाइयां और डॉक्टर लेकर पीड़ितों की मदद के लिए पहुँचे।
इस मौके पर बातचीत करते हुए पम्मी बाई ने बताया कि मीडिया से खबरें पढ़-सुनकर हर पंजाबी का दिल पिघल गया है। चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हो, अपने लोगों की मदद करने के लिए तत्पर है।
उन्होंने कहा कि हम अपनी आने वाली फिल्म “चक 35” की टीम की ओर से इस क्षेत्र के प्रभावित लोगों के लिए ज़रूरी दवाइयां और महिला डॉक्टर लेकर आए हैं, ताकि किसी भी बीमार महिला की मदद की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब गुरुओं के नाम पर बसता है और सभी पंजाबी इस दुख को अपना दुख समझ रहे हैं, इसलिए हमने अपने फर्ज को पहचानते हुए यहां पहुँचना ज़रूरी समझा — यह किसी पर कोई एहसान नहीं है।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने पम्मी बाई समेत मदद के लिए पहुँच रहे सभी गायकों, कलाकारों और संस्थाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि “हम तो केवल एक ज़रिया हैं। हमने ज़रूरतमंदों के लिए 16 स्थानों पर राहत कैंप लगाए हैं, जहाँ राहत सामग्री पहुँच रही है और आगे ज़रूरतमंदों को दी जा रही है।”
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र