ट्रैक्टर पर चढ़कर प्रभावित लोगों का हाल जानने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर और जिला पुलिस प्रमुख


कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला, 3 सितंबर 2025: रावी नदी की सबसे अधिक मार झेल रहे अजनाला क्षेत्र के रमता दास से भी आगे के गाँवों में रह रहे लोगों की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए आज उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) श्रीमती साक्षी साहनी और जिला पुलिस प्रमुख श्री मनिंदर सिंह ट्रैक्टर पर सवार होकर मौके पर पहुँचे। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त श्री रोहित गुप्ता, एस.डी.एम. अजनाला श्री रविंदर सिंह, श्री खुशहाल सिंह ढालीवाल, रेड क्रॉस सचिव श्री सैमसन मसीह और राहत कार्यों में जुटे अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह टीम नंगे पाँव कई किलोमीटर पानी में चलकर अड़ैया, बौली, मौली आदि गाँवों और डेरों तक पहुँची, जहाँ लोग अब भी रह रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों की सेहत की जानकारी ली और उनके घरों, बाहरी ढांचे, पशुओं आदि को हुए नुकसान का जायज़ा भी लिया।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन की टीमें हर समय इन क्षेत्रों में तैनात हैं, जिनमें डॉक्टरों के साथ पशु चिकित्सक भी शामिल हैं। उन्होंने विशेष रूप से उन लोगों से राहत शिविरों में आने की अपील की जिनके घरों को भारी नुकसान पहुँचा है, ताकि किसी प्रकार की जानमाल की हानि न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग अपने घरों की सुरक्षा या अन्य ज़रूरतों के चलते अब भी पानी में फँसे हैं और घर खाली नहीं कर पा रहे। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की विशेष देखभाल और ज़रूरतों का ख्याल रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जानकारी दी कि ज़िले के 140 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें लगभग 1 लाख 17 हज़ार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 6 पशुओं की मौत, 73 मकानों के गिरने, लगभग 23,000 हेक्टेयर फसल के नष्ट होने और कृषि मशीनरी के टूटने या बह जाने की रिपोर्टें मिली हैं।
उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 16 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जहाँ ज़रूरतमंदों को आवश्यक सामान और पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा चिकित्सकीय टीमें इंसानों और पशुओं का इलाज कर रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि “प्राकृतिक आपदा से जो नुकसान होना था, वह तो नहीं रोका जा सका, लेकिन भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही से कोई और नुकसान न हो, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में ज़िला हेल्पलाइन नंबर 0183-2229125 पर संपर्क करें, ताकि उनकी सहायता की जा सके।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …