केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने विधायक धालीवाल द्वारा प्रस्तुत 2 हज़ार करोड़ रुपए के राहत पैकेज संबंधी मांग पत्र पर विचार कर समर्थन का भरोसा दिया

कल्याण केसरी न्यूज़, राजासांसी, 4 सितंबर 2025: पिछले 9 दिनों से हल्का अजनाला में रावी दरिया की भीषण बाढ़ से जूझ रहे पीड़ितों का हालचाल लेने और राहत कार्यों का जायज़ा लेने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज चौहान आज विशेष रूप से हल्के के सीमावर्ती गाँव घोहनेवाला पहुँचे। उनके साथ हल्का विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब कुलदीप सिंह धालीवाल, पंजाब सरकार के मंत्रीगण, पूर्व मंत्री, विधायक, आम आदमी पार्टी के नेता तथा ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। मौके पर उन्हें पीड़ितों को तत्काल राहत पहुँचाने, जानमाल की सुरक्षा और पुनर्वास कार्यों में पंजाब सरकार, राज्यपाल, सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ, अन्य सरकारी एजेंसियों तथा सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की संतोषजनक भूमिका से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर विधायक व पूर्व मंत्री श्री धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि इन बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत और पुनर्वास हेतु केंद्र सरकार से तत्काल सहायता दी जाए। उन्होंने बताया कि हल्का अजनाला भारत-पाक सीमा पर लगभग 49 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ स्थित है और इसी सीमा से सटी रावी दरिया की बाढ़ लगभग हर वर्ष यहाँ जानमाल का बड़ा नुकसान पहुँचाती है। सीमावर्ती व ग्रामीण इलाकों के लोग बीएसएफ, पंजाब पुलिस और प्रशासन के सहयोग से नशा व हथियार तस्करी, घुसपैठ जैसी दुश्मन की साज़िशों को नाकाम करते हुए हमेशा देश की एकता और अखंडता की रक्षा में तत्पर रहते हैं। 1965, 1971, 1999 की जंगों और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के समय भी यहाँ के लोग बीएसएफ के साथ चट्टान बनकर खड़े रहे।
धालीवाल ने श्री चौहान को बताया कि स्वतंत्रता के बाद यहाँ के किसानों और खेत मज़दूरों ने वीरान, जंगलनुमा ज़मीन को कड़ी मेहनत और संघर्ष से उपजाऊ बनाकर देश के अन्न भंडार में लगातार योगदान दिया है।
इससे पहले श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी (अमृतसर) पर विधायक व पूर्व मंत्री श्री धालीवाल और पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पंजाब सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री चौहान का स्वागत किया और उन्हें हल्का अजनाला के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास व राहत हेतु पहले चरण में 2 हज़ार करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज और पंजाब सरकार के केंद्र सरकार के पास लंबित 60 हज़ार करोड़ रुपए के फंड को तत्काल जारी कराने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।
धालीवाल ने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि 1988 की तुलना में इस बार रावी दरिया में आई बाढ़ ने हल्का अजनाला के आर्थिक, सामाजिक, कृषि, पशुधन, छोटे व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, पुल-पुलियों और मूलभूत ढांचे को पूरी तरह तबाह कर दिया है तथा कई कीमती जानें भी ले ली हैं। इस नुक़सान की भरपाई के लिए पहले चरण में केंद्र सरकार द्वारा 2 हज़ार करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लगभग 2 महीने पहले जुलाई के पहले सप्ताह में उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल से मुलाक़ात कर आवश्यक फंड जारी करने की मांग की थी। श्री पाटिल ने शीघ्र फंड जारी करने का भरोसा दिया था, परंतु अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। धालीवाल ने श्री चौहान से आग्रह किया कि एक केंद्रीय मंत्री होने के नाते वे इस मुद्दे पर अपने सहयोगी मंत्री श्री पाटिल से विशेष ध्यान दिलवाएँ।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज चौहान ने विधायक श्री धालीवाल द्वारा घोहनेवाला गाँव में प्रस्तुत जमीनी हालात और एयरपोर्ट राजासांसी पर दिए गए मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार शीघ्र ही राहत और पुनर्वास हेतु पंजाब सरकार को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …