डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों अनुसार पशुपालन विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर बाँट रहे हैं पशुओं की फीड

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 4 सितंबर 2025: अजनाला क्षेत्र में आई बाढ़ की मार सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि बेजुबान पशुओं पर भी बड़े स्तर पर पड़ी है। जिला प्रशासन ने किसानों के पशुओं के लिए चारे और फीड का पूरा प्रबंध किया हुआ है। इसके अंतर्गत 11 राहत केंद्रों — जिनमें गांव घोनेवाल, कोट रजादा, सूफियां, सुधार, चक्क फुल्ला, रमदास, थोबा, हरड़ खुर्द, जगदेव खुर्द, ढंगई और लोपोके शामिल हैं — में भी पशुओं की फीड बाँटी जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी कि उन्हें पशुओं के लिए चारा नहीं मिल रहा है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव जाकर पशुओं की फीड बाँट रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और फीड बांटते समय संबंधित पशुपालकों की पहचान अवश्य की जाए।
अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर, पशुपालन विभाग श्री नवराज सिंह संधू ने बताया कि अब तक जिले में 5685 फीड की बोरियाँ (प्रति बोरी 50 किलो) और 242 क्विंटल साइलेंज (हरा चारा) प्राप्त हुआ है, जिसमें से 5000 बोरियाँ फीड और 242 क्विंटल साइलेंज का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी गांवों में जाकर पशुपालकों के आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र जांचने के बाद ही फीड दे रहे हैं।
उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि पशुओं को जरूरत के अनुसार ही फीड दें और कोशिश करें कि उन्हें सूखी जगह पर ही रखा जाए ताकि वे किसी भी बीमारी से सुरक्षित रह सकें।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साहनी ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों के पशुओं के लिए बड़ी संख्या में दानी सज्जनों द्वारा भी फीड और चारा दान में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित परिवार को कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी और प्रशासन की कोशिश है कि खुद पहुंच कर पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाए।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …