आज से फसलों की गिरदावरी में राजस्व विभाग का अमला पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करेगा : धालीवाल


कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला/अमृतसर, 12 सितंबर 2025: हलका विधायक और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि 13 सितम्बर से हलका अजनाला सहित पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नष्ट हुई फसलों, क्षतिग्रस्त मकानों और बाढ़ के कारण मरे पशुओं के लिए प्रभावित पात्रों को सरकारी मुआवज़ा देने हेतु मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सर्वे/गिरदावरी शुरू करवाई जा रही है। इस कार्य के लिए नियुक्त राजस्व विभाग के अमले सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से ज़िम्मेदारियाँ निभाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित बाढ़ पीड़ितों का हक़ मारने या किसी राजनीतिक प्रभाव तथा निजी लालच में किसी को अनुचित लाभ पहुँचाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे प्रभाव में किया गया भ्रष्टाचार अपने ही परिवार को ज़हर खिलाने के बराबर है। छोटे-बड़े राजनीतिक नेताओं द्वारा बाढ़ पीड़ितों के नाम पर मुआवज़े की राशि हड़पने का खामियाज़ा भी एक दिन जान-माल की हानि और बीमारी के रूप में भुगतना ही पड़ेगा।
धालीवाल ने यह विचार उस समय प्रकट किए जब वे बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित सरहदी और रावी नदी के नज़दीकी गाँव नंगल सोहल पहुँचे। यहाँ एस.डी.एम. अजनाला श्री रविंदर सिंह अरोड़ा की अगुवाई में ज़िला प्रशासन द्वारा 359 लाभार्थियों को राहत सामग्री की किटें, मंज़े और गद्दे वितरित किए गए। इस मौके पर श्री गुरु कलगीधर ट्रस्ट, बड़ू साहिब ने भी सहयोग दिया। इसी प्रकार प्रभावित गाँव हरड़ खुर्द में भी लगभग 100 लाभार्थियों को कंबल, मंज़े आदि सामग्री ब्लॉक प्रधान और सरपंच लवप्रीत सिंह हरड़ तथा समाजसेवियों के सहयोग से बाँटी गई।
धालीवाल ने कहा कि मान सरकार ने यह लक्ष्य तय कर लिया है कि अक्टूबर महीने के मध्य तक गिरदावरी और अन्य नुकसानों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया जाएगा और दीवाली त्यौहार तक मुआवज़े के चेक प्रभावित पीड़ितों के हाथों में पहुँचा दिए जाएँगे। उन्होंने दावा किया कि मान सरकार के निर्देशों के तहत पहले चरण में हलका अजनाला के 100 प्रभावित गाँवों में प्रशासन और समाजसेवियों के सहयोग से बाढ़ के पानी में फँसे 3200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। दूसरे चरण में पानी से घिरे घरों की छतों पर दिन गुज़ार रहे सैकड़ों भूखे-प्यासे लोगों तक भोजन पहुँचाकर उन्हें नया जीवन दिया गया। वर्तमान में भी लगातार बाढ़ पीड़ितों को उनकी ज़रूरत अनुसार राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है और अब 13 सितम्बर से प्रभावित फसलों की गिरदावरी शुरू होने जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मान सरकार इस संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए वचनबद्ध है।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …