
कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला, 21 सितंबर 2025: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के पुनर्वास के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन चढ़दी कला” के अंतर्गत किए गए “सांझे प्रयासों” के तहत, जहां देश-विदेश से लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए राशन, दवाइयां, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, गायें, भैंसें और अन्य जरूरी सामान लेकर पहुंच रहे हैं, वहीं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अमायरा ने एक जरूरतमंद परिवार को कंटेनर होम देकर एक नई मिसाल कायम की है।
इस कम उम्र में, जब बच्चे आमतौर पर खुद से आगे नहीं सोचते, अमायरा ने अपने प्रयासों से एक बेसहारा परिवार को छत उपलब्ध करवाकर समाज के सामने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है।
आज सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामदास में जब अमायरा और उसके पिता राघव मेहरा कंटेनर होम लेकर पहुंचे, तो विधानसभा हलका विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनकी सराहना की।
यह कंटेनर होम, जो इस क्षेत्र के लिए एक नया शब्द है, जब अंदर से देखा गया तो इसमें सोने के लिए बेड, गर्मी के मद्देनज़र पंखे, मोबाइल चार्जर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अमायरा ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए यहां आई थी, तो उसने देखा कि खाने और राशन की सुविधा तो थी, लेकिन जिन लोगों के घर बाढ़ में बह गए थे, वे बेहद मायूस थे। उसी समय उसने फैसला किया कि वह अपनी क्षमता अनुसार जरूरतमंदों को घर बनाकर देगी।
अमायरा ने बताया कि सबसे पहले उसने यह विचार अपने पिता राघव से साझा किया, जिन्होंने उसे पूरा समर्थन दिया। अगले ही दिन वे अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी से मिलने पहुंचे, जिन्होंने भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुए उसके सपने को पंख लगा दिए।
उसने बताया कि यह घर लुधियाना से करीब 5.50 लाख रुपये की लागत से तैयार करवाया गया है और इसमें घर जैसी सारी सुविधाएं देने की कोशिश की गई है। अमायरा ने यह भी बताया कि उसका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा और वह अपने दोस्तों की मदद से और भी जरूरतमंद लोगों के लिए कंटेनर होम का इंतजाम करेगी।
इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप सिंह ढालीवाल ने अमायरा की सोच को सलाम करते हुए कहा कि यह बच्ची बधाई की पात्र है, जिसने पहली ही नजर में जरूरतमंद लोगों की तकलीफ को समझते हुए उन्हें छत देने का बीड़ा उठाया और आज उसे पूरा भी करके दिखाया। एसडीएम अजनाला श्री रविंदर सिंह ने बताया कि यह कंटेनर होम चंडीगढ़ बस्ती में एक जरूरतमंद परिवार को सौंपा जा रहा है।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र