कहा – बाढ़ प्रभावित स्कूलों में पानी के बोरिंग के लिए एमपी लैड फंड से प्रत्येक स्कूल को दिए जाएंगे 50-50 हजार रुपए
15 अक्टूबर तक शहर की सभी सड़कों की होगी मरम्मत: मेयर नगर निगम
‘मिशन सांझा उपराला’ के तहत बाढ़ पीड़ित परिवारों को फिर से खड़ा किया जाएगा: डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 29 सितंबर 2025: लोकसभा सांसद श्री गुरजीत सिंह औजला ने आज जिला विकास, समन्वय और मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही ‘मिशन सांझा उपराला’ मुहिम के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित स्कूलों में पानी के नए बोर करवाने के लिए प्रत्येक स्कूल को सांसद निधि (एमपी लैंड) से 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री औजला ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम बाढ़ प्रभावित लोगों का हाथ थामें और उन्हें दोबारा बसाने में मदद करें।
गुरजीत औजला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों के किनारों पर वृक्षारोपण करवाया जाए ताकि भविष्य में अगर दोबारा कोई आपदा आती है तो बड़े पेड़ जल प्रवाह को रोकने में मददगार हो सकें। उन्होंने कृषि अधिकारियों को विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वे स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
सांसद ने यह भी निर्देश दिए कि जिन किसानों की मोटरें बाढ़ के कारण खराब हो गई हैं, उनका सर्वे करवा कर जल्द उनकी मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य तय समय में पूरे किए जाएं।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
मेयर नगर निगम श्री जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने बैठक में बताया कि 15 अक्टूबर तक शहर की सभी सड़कों की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ के दौरान जो भी मशीनरी विभिन्न संस्थाओं या सरकार से प्राप्त हुई है, उसकी देखरेख सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग हो सके।
डिप्टी कमिश्नर मैडम साक्षी साहनी ने बताया कि बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों की सहायता हेतु जिला प्रशासन द्वारा ‘मिशन सांझा उपराला’ के अंतर्गत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से पीड़ित परिवारों को दोबारा बसाने के प्रयास जारी हैं, ताकि उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में फॉगिंग और स्प्रे करवाने के साथ-साथ सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त पशुओं के लिए मुफ्त हरा चारा और उनके इलाज की भी उचित व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्रीमती परमजीत कौर, एस.डी.एम. अजनाला श्री रविंदर सिंह, एस.डी.एम. लोपोके श्री संजीव कुमार, डी.सी.पी. श्री विजय आलम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र