
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 29 सितंबर 2025: वेरका में इस वर्ष भी दशहरे का पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन ओर कांग्रेस के सीनियर नेता दिनेश बस्सी आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पार्षद ओर ब्लॉक प्रधान नवदीप हुंदल की अध्यक्षता में श्री रामा कृष्णा नेशनल ड्रामेटिक क्लब की ओर से की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस उत्सव को हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।दिनेश बस्सी ने बताया कि यह आयोजन आगामी 2 अक्टूबर (गुरुवार) को शाम 5 बजे वेरका स्थित श्री गुरु नानक देव जी खेल स्टेडियम, पंडोरी रोड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण परंपरा के अनुसार रावण, कुंभकरण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन होगा। इन पुतलों का दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हर साल बड़ी संख्या में लोग इस क्षण के साक्षी बनते हैं।समारोह की अध्यक्षता कर रहे पार्षद नवदीप हुंदल ने बताया कि इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, विशेष अतिथि दिनेश बस्सी,,समाजसेवी मनजीत सिंह वेरका और अन्य गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी। उनकी मौजूदगी से इस उत्सव की शोभा और भी बढ़ेगी। दिनेश बस्सी ने दशहरे को लेकर इलाके के निवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि दशहरा केवल धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने हाथ जोड़कर निवासियों से निवेदन किया कि वे अपने परिवारों और बच्चों सहित इस उत्सव में बड़ी संख्या में शामिल हों और धार्मिक पर्व को सफल बनाएं।आयोजन की तैयारियों में दिनेश बस्सी के साथ सरदार मनजीत सिंह वेरका, मंदिर कमेटी प्रधान लखा जी, आबादी संत नगर से प्रगट सिंह जी और राम कृष्णा डेमोक्रेटिक क्लब के पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। सभी मिलकर इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने में जुटे हैं। दशहरा कमेटी और राम कृष्णा डेमोक्रेटिक क्लब की ओर से एक बार फिर इलाके के लोगों को निमंत्रण दिया गया है कि वे 2 अक्टूबर की शाम को परिवार सहित उपस्थित होकर इस पावन पर्व का हिस्सा बनें और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र