
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 30 सितंबर 2025: स्वास्थ्य विभाग अमृतसर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से, सिविल सर्जन डॉ. सवरणजीत धवन की अध्यक्षता में दिनांक 12, 13 और 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित किए जाने वाले पल्स पोलियो राउंड की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विभिन्न ब्लॉकों के सीनियर मेडिकल अफसर, शहरी मेडिकल अफसर, आईसीडीएस, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, नर्सिंग कॉलेज, आईएमए, पंचायती राज विभाग, रोडवेज, भट्ठा एसोसिएशन और पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती धवन ने कहा कि भले ही भारत अब पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ चुका है, लेकिन इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर ये राउंड चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी से लड़ने के लिए केवल स्वास्थ्य विभाग का प्रयास ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों के सहयोग की भी उतनी ही आवश्यकता है।
डॉ. धवन ने बताया कि इस आगामी राउंड के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है। उन्होंने उपस्थित सभी सीनियर मेडिकल अफसरों और शहरी मेडिकल अफसरों को निर्देश दिए कि नवजात शिशुओं से लेकर 5 साल तक की आयु के कोई भी बच्चे को जीवनरूपी पोलियो की दो बूंदों से वंचित नहीं रहने दिया जाए।
इस मौके पर डब्लूयएचओ की ओर से डॉ. इशिता ने जानकारी दी कि इस राउंड के तहत 2782768 की जनसंख्या वाले 549027 घरों में रहने वाले 0 से 5 वर्ष तक के 297250 बच्चों को 1407 टीमों द्वारा पोलियो की दो बूंदें पिलाई जाएंगी और 291 सुपरवाइजर इनकी निगरानी करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. मनमीत कौर, डॉ. सुनीत गुरम गुप्ता, डॉ. वनीत कौर, जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह, सभी सीनियर मेडिकल अफसर और अर्बन मेडिकल अफसर उपस्थित थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र