विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, मानवता के प्रति निरंकारी मिशन की अटूट निष्ठा का प्रतीक

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 05 अक्टूबर 2025: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से आज संत निरंकारी सत्संग भवन, रानी का बाग, अमृतसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में निरंकारी बहन-भाइयों ने बड़े उत्साह और सेवा-भाव से भाग लिया।
इस शिविर का उद्घाटन श्री सुखदेव सिंह जी, जनरल सैकटरी, संत निरंकारी मंडल, दिल्ली द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि निरंकारी मिशन, सतगुरु द्वारा प्रदत्त संदेश — “मानव को मानव हो प्यारा, इक दूजे का बनें सहारा” — की प्रेरणा से सदैव मानवता की सेवा के लिए समर्पित है।


उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता सहित अनेक सामाजिक कल्याणकारी कार्य निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे हैं। रक्तदान शिविरों की यह श्रृंखला संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने वर्ष 1986 में स्वयं रक्तदान करके प्रारंभ की थी और मानवता को यह अमर संदेश दिया था कि — “रक्त नालियों में नहीं, बल्कि इंसान की रगों में बहना चाहिए।”
राकेश सेठी जी, ज़ोनल इंचार्ज, संत निरंकारी मंडल, अमृतसर ने बताया कि आज के इस शिविर में गुरु नानक अस्पताल और सिविल अस्पताल, अमृतसर की मेडिकल टीमों द्वारा 213 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस अवसर पर श्री सूरज प्रकाश जी (स्थानीय संयोजक), डॉ. देसराज जी (स्थानीय क्षेत्रीय संचालक), और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरंकारी सेवादल के सदस्यों ने पूर्ण जोश और समर्पण के साथ अपनी सेवाएं निभाईं। यह रक्तदान शिविर केवल सेवा का प्रतीक नहीं, बल्कि मानवता के प्रति निरंकारी मिशन की अटूट निष्ठा और प्रेम का जीवंत प्रमाण है।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …