डिप्टी कमिश्नर ने क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों को सुबह से शाम तक फील्ड में डटे रहने के दिए निर्देश

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 29 अक्टूबर 2025: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने धान की पराली को आग लगाने की घटनाओं का जायजा लेते हुए समूह क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों को सुबह से शाम तक फील्ड में डटे रहने की हिदायतें दीं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
आज यहां जिला प्रशासकीय परिसर में एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमनिंदर कौर तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने समूह क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली जलाने के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए फील्ड में और अधिक सतर्कता से नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई फसल अवशेष को आग लगाने का मामला सामने आता है तो मौके पर जाकर पड़ताल करके 24 घंटों के अंदर संबंधित एस.डी.एम. को रिपोर्ट करना सुनिश्चित किया जाए।
डा. अग्रवाल ने प्रत्येक क्लस्टर एवं नोडल अफसर को अपने मोबाइल में ‘उन्नत किसान ऐप’ डाउनलोड करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि इस ‘ऐप’ पर किसानों द्वारा उपयोग की जा रही खेती मशीनरी के बारे में डाटा अपडेट करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आवंटित किए गए गांवों में जाकर सरपंचों, नंबरदारों, मोहतबरों, पंचायतों तथा किसानों से संपर्क करें और उन्हें पराली जलाने की बजाय इसके सुचारू प्रबंधन के लिए प्रेरित करें।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि किसानों को फसलों के अवशेषों के प्रबंधन के लिए उत्साहित करने के साथ-साथ इस संबंधी पूरा सहयोग भी दिया जाए।
उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही खेती मशीनरी का उपयोग करके फसलों के अवशेषों का सुचारू प्रबंधन करने की अपील की।
बैठक में एस.डी.एम. विवेक कुमार मोदी, रणदीप सिंह हीर, शायरी मल्होत्रा, लाल विश्वास बैंस तथा शुभी आंगरा, सी.एम.एफ.ओ. नवदीप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डा. जसविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …