फिरोजपुर–पट्टी रेल प्रोजेक्ट को मिली मंज़ूरी, सांसद गुरजीत सिंह औजला ने जताया आभार

कहा, “मेरी मेहनत रंग लाई, यह प्रोजेक्ट गुरु नगरी के विकास की दिशा में बड़ा कदम”

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 नवंबर 2025: केंद्र सरकार की ओर से फिरोजपुर–पट्टी रेल प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दिए जाने पर अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ़ अमृतसर, बल्कि पूरे मालवा और मझा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
सांसद औजला ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दिलाने के लिए उन्होंने कई बार लोकसभा में आवाज उठाई, रेल मंत्रालय को पत्र लिखे और रेल मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर मांग रखी थी। उन्होंने कहा, “जब मैं रेल मंत्री से मिला था, तब मेरी पहली मांग यही थी कि फिरोजपुर–पट्टी रेल प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी जाए। आज यह मंज़ूरी मेरे और अमृतसर के लोगों की मेहनत का परिणाम है।”
उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट अमृतसर के आर्थिक और सामाजिक विकास में नई ऊर्जा लाएगा, क्योंकि इससे व्यापार, यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, इससे लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे रोजगार और व्यापारिक अवसरों में भी वृद्धि होगी।
सांसद औजला ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं लोगों की आवाज बन सका और संसद से लेकर मंत्रालय तक इस मुद्दे को उठाता रहा। आज जब यह प्रोजेक्ट पास हुआ है, तो यह मेरे लिए व्यक्तिगत संतोष का विषय है।” उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा गुरु नगरी के विकास और जनता की भलाई के लिए संघर्ष करना रहा है।
उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्टों के लिए लगातार काम करते रहेंगे, जिससे अमृतसर और आसपास के क्षेत्रों का विकास तेज़ी से हो सके। औजला ने कहा, “मेरी कोशिश है कि गुरु की नगरी को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाए और यहां के लोगों को वही अवसर मिलें, जो देश के बड़े शहरों में उपलब्ध हैं।”
सांसद ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट गुरु नगरी के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा, जिससे आने वाले वर्षों में पंजाब की प्रगति को नई दिशा मिलेगी।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …