संत निरंकारी मिशन का आह्वानः ‘नशा ताकत का हो या पदार्थ का, दोनों से बचें’

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 18 नवंबर 2025: भारत सरकार की ओर से यह कार्यक्रम 5 साल पहले 2020 में आरंभ किया गया था ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की 5वीं वर्षगांठ का समापन समारोह 18 नवंबर को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) परिसर, अमृतसर में आयोजित किया गया, यह एक बड़े कार्यक्रम के पुनर्निर्धारण से संबंधित है। यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन है जिसका उद्देश्य संवैधानिक निर्देशों के अनुरूप नशामुक्त समाज का निर्माण करना है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की संयुक्त सचिव लता गणपति का संत निरंकारी मिशन के सेक्रेटरी श्री जोगिंदर सुखीजा को लिखे गए एक आधिकारिक पत्र में अनुरोध किया गया था कि वे इस विशाल समारोह में भाग लें तथा इसमें संत निरंकारी मिशन के सदस्यों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। जिसमें विशेष रूप में मुख्य उपस्थितगण पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी की उपस्थिति में हुआ l

संत निरंकारी मिशन की ओर से श्री राकेश सेठी जी जोनल इंचार्ज, अमृतसर, और उनके साथ श्री सूरज प्रकाश जी संयोजक अमृतसर एवं अनेक संत निरंकारी मिशन के गण मान्य प्रबंधक उपस्थित हुए वहीं पर श्री राकेश सेठी जी ने संत निरंकारी मिशन की ओर कहां ”नशा चाहे ताकत का हो या पदार्थ का” दोनों ही हानिकारक है हमें दोनों से ही बचना चाहिए, संत निरंकारी मिशन पहले ही मानवता को समर्पित है मानव भलाई के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं और अभ भी हम भारत सरकार और पंजाब सरकार के साथ मिलकर नशा मुक्त समाज को बनाने के लिए मिलकर काम करने का आवाहन करते हैं ।

Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र