गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर भाजपा पंजाब द्वारा भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन


कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़/ आनंदपुर साहिब, 19 नवंबर 2025: मानवता और धर्म की आज़ादी के लिए अपना शीश न्योछावर करने वाले हिंद की चादर, नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की लासानी शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित भव्य धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए, बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने श्री आनंदपुर साहिब में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया।
हज़ूरी रागी भी. रंजीत सिंह जी (पटना) के साथ भाई राजिंदर सिंह (आनंदपुर साहिब), भाई गगनदीप सिंह (गंगानगर) और भाई देविंदर सिंह खालसा (खन्ना) ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के उपदेशों और बलिदान का स्मरण करवाया।
कीर्तन दरबार से पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी डॉ. नरिंदर सिंह रैना, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा, संगठन महामंत्री मंथरी श्रीनिवास सुल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश अध्यक्ष जय इंदर कौर, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चीमा एवं डॉ. सुभाष शर्मा, प्रदेश महामंत्री परमिंदर बराड़, अनिल सरीन, राकेश राठौड़, दयाल सिंह सोढ़ी, रोपड़ भाजपा जिला अध्यक्ष अजय वीर लालपुरा सहित वरिष्ठ नेतृत्व ने तख्त श्री केशगढ़ साहिब में माथा टेककर पंजाब की तरक्की एवं शांति की अरदास की।
गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब (दिल्ली) के हेड ग्रंथी ज्ञानी रणजीत सिंह तथा केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने समापन के समय कहा कि आज का दिन केवल गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को याद करने का नहीं, बल्कि उनके बलिदान, जीवन, वाणी और आचरण से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में उतारने का दिन है।
इस मौके पर गुरु साहिब के समक्ष माथा टेकने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने व्यक्ति के धर्म पालन के अधिकार के लिए एक ऐसी अनुपम कुर्बानी दी, जिसकी दूसरी मिसाल इतिहास में नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि समस्त पंजाबियों को देश और कौम के लिए कुर्बान होने का जज़्बा गुरु साहिब से ही मिलता है और ऐसे समागम करवाने का उद्देश्य भी यही है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ सकें।
सुनील जाखड़ ने कहा कि आज हम गुरु साहिब से आशीर्वाद लेने आए हैं और अरदास करते हैं कि हम अपने जीवन में उनके संदेश को धारण कर सकें। सुनील जाखड़ ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अपना महान बलिदान देकर न केवल हिंदू धर्म, बल्कि पूरी मानवता की रक्षा की थी और इसी कारण उन्हें ‘हिंद दी चादर’ की उपाधि दी जाती है
भाजपा पंजाब के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि 24 नवंबर को पंजाब भाजपा के सभी 628 मंडलों में श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, जिसमें हज़ारों श्रद्धालु व कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके साथ ही 30 नवंबर तक पंजाब के हर जिले में कीर्तन दरबार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये आयोजन केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि गुरु जी के बलिदान, एकता और सत्य के अमर संदेश को जन-जन तक पहुँचाने और लोगों को प्रेरित करने का अवसर भी हैं।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …