कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 20 नवंबर 2025: जिला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी कमांडर बलजिंदर सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉम्बे सैपर्स द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके वारिसों की भलाई हेतु वेटरनज़ आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत 23 नवंबर 2025 को वज्रा सैनिक इंस्टीट्यूट, जालंधर कैंट में एक्स सर्विसमैन रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रैली में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके वारिसों की पेंशन, पार्ट-Ⅱ ऑर्डर, स्पर्श एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, पेंशन वितरण एवं बैंकिंग, आधार कार्ड, मेडिकल/डेंटल आदि मामलों का मौके पर निपटारा करने के साथ-साथ जिला सैनिक बोर्ड और डी.पी.डी.ओ. के साथ भी संवाद होगा।
रैली में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके वारिसों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से विभिन्न रिकॉर्ड ऑफिस, ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक, सेंट्रल एम.आई. रूम, आधार ऑफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इंश्योरेंस सेक्टर की एल.आई.सी. तथा जिला सैनिक बोर्ड द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस रैली में इंजीनियर-इन-चीफ एवं कर्नल कमांडेंट बॉम्बे सैपर्स लेफ्टीनेंट जनरल विकास रोहेला, सेना मेडल, लेफ्टीनेंट जनरल एस.एस. हसाबनिस, परम विशिष्ट सेवा मेडल, वी.एस.एम., ए.डी.सी. (रिटायर्ड) विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
उन्होंने बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप, बंगाल इंजीनियर ग्रुप तथा सिख एल.आई. के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके वारिसों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाने की अपील की है।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र