बैंक पी.ओ, ग्रुप- सी और ग्रुप- डी की सरकारी नौकरियों के लिए मुफ्त कोचिंग

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 29 नवंबर 2025: उप निदेशक, जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो श्रीमती नीलम महे ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जनवरी से मार्च 2026 तक 12वीं पास/ग्रेजुएट योग्यता वाले युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग क्लास शुरू की जा रही है।
इन कोचिंग क्लास में विद्यार्थियों को- बैंक पी.ओ ग्रुप- सी और ग्रुप- डी पदों की प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी करवायी जाएगी
दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। क्लास डा. अंबेडकर भवन, जालंधर में लगायी जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार गूगल फॉर्म लिंक https://tinyurl.com/yyyvujxk पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
श्रीमती नीलम महे ने सभी योग्य विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है ताकि वे आगामी सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छी तैयारी करके अपनी मनचाही नौकरी हासिल कर सकें।
अधिक जानकारी के लिए – जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो कमरा नं. 313, तीसरी मंजिल, जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स, लाडोवाली रोड, जालंधर और हेल्पलाइन नंबर: 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …