कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 30 नवंबर 2025: एस.सी. समुदाय के लिए एस.सी.एस.पी. योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में दो हफ़्ते का डेयरी प्रशिक्षण करवाने की काउंसलिंग 01-12-2025 को डेयरी प्रशिक्षण एवं विस्तार केंद्र, वेरका में की जाएगी।
कृषि मंत्री तथा पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुंडियां तथा डेयरी विकास विभाग, पंजाब के निदेशक श्री कुलदीप सिंह जस्सोवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार, श्री वरियाम सिंह, इंचार्ज डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार केंद्र, वेरका की राहनुमाई में एस.सी.एस.पी. योजना के अंतर्गत दो हफ़्ते के डेयरी प्रशिक्षण (वर्ष 2025-26) का आयोजन 01-12-2025 से 12-12-2025 तक डेयरी प्रशिक्षण एवं विस्तार केंद्र, वेरका में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण संबंधी काउंसलिंग 01-12-2025 को वेरका केंद्र में रखी गई है, जिसमें दूध एवं दुग्ध उत्पाद बनाने, डेयरी फार्म प्रबंधन, दुग्धारू पशुओं की नस्ल सुधार तथा संतुलित पशु आहार से संबंधित आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए जिला अमृतसर के इच्छुक डेयरी फार्मर 01-12-2025 को उपस्थित हों। लाभार्थियों को दो हफ़्ते (10 कार्य दिवस) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी पंजाब का निवासी होना चाहिए, न्यूनतम पाँचवीं पास, आयु 18 से 55 वर्ष के बीच, तथा अनुसूचित जाति का डिजिटल प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण के दौरान 3500 रुपये का वजीफा दिया जाएगा और कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी के पास एस.सी. श्रेणी का डिजिटल प्रमाणपत्र एवं बैंक खाता होना ज़रूरी है, जिसकी प्रति कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक है।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
