नगर निगम अमृतसर द्वारा तीन अवैध इमारतों के खिलाफ की गई सख़्त कार्रवाई



कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 4 दिसंबर 2025: नगर निगम आयुक्त बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के निर्देशों के तहत पक्की गली क्षेत्र में तीन अवैध इमारतों पर कार्रवाई की गई। निर्देशानुसार, अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाते हुए संबंधित तीनों इमारतों को ढहाया गया एवं सील किया गया।
इस कार्रवाई की निगरानी एम.टी.पी. नरेंद्र शर्मा ने की। उनके साथ ए.टी.पी. मनजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर तथा नगर निगम की टीम मौजूद रही। टीम ने मौके पर पहुंचकर नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए निर्माणों को चिन्हित किया और तत्परता से ध्वस्तीकरण व सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की।
नगर निगम अमृतसर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …